यात्रियों की सुविधा और उनके सुगम आवागमन को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने गाड़ी संख्या 02831/02832 धनबाद–भुवनेश्वर–धनबाद स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का विस्तार करने का निर्णय लिया है। इस फैसले से नए साल के दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
परिचालन विस्तार का विवरण इस प्रकार है—
गाड़ी संख्या 02831 (धनबाद–भुवनेश्वर स्पेशल) : प्रतिदिन, 02 जनवरी 2026 से 01 मार्च 2026 तक
गाड़ी संख्या 02832 (भुवनेश्वर–धनबाद स्पेशल) : प्रतिदिन, 01 जनवरी 2026 से 28 फरवरी 2026 तक
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इन स्पेशल ट्रेनों का समय-सारणी और ठहराव वर्तमान में चल रही गाड़ी संख्या 02831/02832 के समान ही रहेगा। यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की अतिरिक्त असुविधा नहीं होगी।
रेलवे के इस निर्णय से खासकर धनबाद और भुवनेश्वर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा और भीड़ को नियंत्रित करने में भी मदद मिलेगी।

