रंगदारी की साजिश रचते तीन अपराधी गिरफ्तार, पिस्तौल और कार बरामद

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क /जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के ओलिडीह थाना क्षेत्र में पुलिस ने कारोबारियों से रंगदारी वसूलने की फिराक में लगे तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान इस मामले का खुलासा किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मानगो निवासी अमान, अरशद और अयाज के रूप में हुई है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार में सवार होकर कुछ अपराधी इलाके के व्यापारियों को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही गठित विशेष टीम ने डी. मधुसूदन चौधरी कॉम्प्लेक्स के पास घेराबंदी की और तीनों को दबोच लिया। तलाशी में उनके पास से एक पिस्तौल, जिंदा कारतूस, लोहे की रॉड, मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल की जा रही कार बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध की योजना स्वीकार की है। पुलिस अब इनके पुराने रिकॉर्ड और गिरोह के संपर्कों की जांच कर रही है।

Share This Article