डिजिटल डेस्क/ कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के कैनिंग में महिला होम गार्ड रेशमी मोल्ला की रहस्यमय मौत ने सनसनी मचा दी है। शव पुलिस क्वार्टर से बरामद हुआ, जिसके बाद सब-इंस्पेक्टर सायन भट्टाचार्य पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी को सस्पेंड कर दिया गया है और वह फरार है, पुलिस तलाश कर रही है।
घटना की गहराई से जांच के लिए छह सदस्यीय एसआईटी गठित की गई है, जिसके प्रमुख बारुईपुर के अपर एसपी रूपांतर सेनगुप्ता हैं। पीड़िता के परिवार का आरोप है कि रेशमी का आरोपी के साथ विवाहेत्तर संबंध थे और रिश्ता उजागर होने पर हत्या कर दी गई। रेशमी शुक्रवार को ड्यूटी के बाद क्वार्टर गई थीं, लेकिन संपर्क नहीं हुआ। शनिवार को बहन ने दरवाजा खोलकर छत से लटका शव देखा। मामला पुलिस महकमे में हड़कंप मचा रहा है।

