हाई-राइज बिल्डिंग और सोसायटीज में पोलिंग बूथ पर चुनाव आयोग सख्त

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क/कोलकाता : पश्चिम बंगाल में बहुमंजिला इमारतों और हाई-राइज सोसायटियों के अंदर अलग मतदान केंद्र बनाने की योजना को लेकर चुनाव आयोग ने कमर कस ली है। मंगलवार को उप चुनाव आयुक्त ज्ञानेश भारती कोलकाता में उत्तर-दक्षिण कोलकाता और 24 परगना के जिलाधिकारियों (डीईओ) के साथ उच्चस्तरीय बैठक करेंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय में होने वाली इस बैठक में योजना की प्रगति और बाधाओं पर चर्चा होगी।

आयोग नाराज है कि नई गाइडलाइन के बावजूद बहुत कम आवेदन आए हैं। जिलाधिकारियों पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए 31 दिसंबर तक नए सर्वे आधारित प्रस्तावित बूथों की सूची मांगी गई है। आयोग का कहना है कि कोलकाता में पिछले दो दशकों में हाई-राइज की बाढ़ आई है, जहां 8-10% मतदाता रहते हैं, लेकिन सुरक्षा या दूरी के कारण वे वोट नहीं डाल पाते। नियम के तहत 300 से ज्यादा मतदाताओं वाले परिसर में अलग बूथ बन सकता है।

हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने इसका कड़ा विरोध किया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आयोग को पत्र लिखकर सवाल उठाया कि मतदान केंद्र सिर्फ सरकारी जगहों पर क्यों नहीं? आयोग ने साफ कहा कि वह किसी दल से चर्चा नहीं करेगा और मतदाता सुविधा के लिए आगे बढ़ेगा।

Share This Article