हरा थैला–काला बैग: धनबाद स्टेशन पर लगेज स्कैनर से पकड़ी गई 27 बोतल अंग्रेजी शराब, एक गिरफ्तार

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन सतर्क के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। स्टेशन के 1 नंबर गेट स्थित लगेज स्कैनर के पास एक व्यक्ति के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। इस मामले में एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया है।

🔍 लगेज स्कैनर में संदिग्ध सामान पकड़ा गया

दिनांक 29.12.2025 की रात्रि गश्त के दौरान लगेज स्कैनिंग के समय एक व्यक्ति के हरे रंग के थैले और काले रंग के पिठू बैग में शराब की बोतलें स्कैन मशीन में दिखाई दीं। ड्यूटी पर तैनात आरक्षी चंदन कुमार ने तत्परता दिखाते हुए संबंधित व्यक्ति को रोककर जब बैग की जांच की, तो उसमें अंग्रेजी शराब पाई गई।

👤 आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अधिकारी द्वारा पूछताछ की गई, जिसमें व्यक्ति ने अपना नाम

दीपक मंडल बताया जो ग्राम वए पोस्ट चेपकिया, थाना टुंडी, जिला धनबाद का निवासी है। जिसे रात्रि करीब 9 बजे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

🍾 जब्त शराब का विवरण

हरा रंग का थैला

Old Monk XXX Rum – 22 बोतलें

प्रत्येक की मात्रा: 750 ml

प्रति बोतल मूल्य: ₹600

काला रंग का पिठू बैग

Black Tiger Whisky – 05 बोतलें

प्रत्येक की मात्रा: 750 ml

प्रति बोतल मूल्य: ₹600

➡️ कुल मात्रा: 20,250 ml

➡️ कुल मूल्य: ₹16,200

➡️ सभी बोतलों पर “For Sale in Arunachal Pradesh Only” अंकित पाया गया।

⚖️ आगे की कार्रवाई

बरामद शराब को ऑन ड्यूटी TA के चार्ज में सौंपा गया, जबकि आरोपी को हाजत में बंद कर चाबी भी विधिवत चार्ज में दी गई। गिरफ्तार अभियुक्त एवं जब्त शराब को अग्रिम कार्रवाई हेतु उत्पाद विभाग, धनबाद को सुपुर्द करने की प्रक्रिया जारी है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....