Bihar: जसीडीह–झाझा रेलखंड 69 घंटे बाद बहाल, आखिरकार हट गया रेलगाड़ी का मलबा

Neelam
By Neelam
2 Min Read

जसीडीह–झाझा रेलखंड पर टेलवा ब्रिज के पास हुए मालगाड़ी हादसे के करीब 69 घंटे बाद डाउन लाइन में रेल परिचालन की आंशिक बहाली हो गई है। मंगलवार रात ट्रायल के तौर पर एक मालगाड़ी को धनबाद के लिए रवाना किया गया। इसके साथ ही इस रूट पर फिर से रेल पहिये चलने लगे।

जसीडीह-झाझा रेलखंड पर लाहाबन और सिमुलतला स्टेशनों के बीच 27 दिसंबर की रात 23:30 बजे से एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे और ट्रैक भी बुरी तरह से डैमेज हो गया था। जिसके चलते रेल यातायात बाधित हो गया था। रेलवे कर्मचारी और अधिकारी रेल परिचालन को बहाल करने के लिए लगातार काम कर रहे थे और 30 दिसंबर की शाम को मालगाड़ी का मलबा हटाया जा सका।

डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू

रेलवे ने मंगलवार को ट्रैक बहाली को लेकर बड़ी घोषणा करते हुए डाउन लाइन पर ट्रेनों के परिचालन की अनुमति दी। इसके बाद सिमुलतला से रात 07:32 बजे चली इलेक्ट्रिक मालगाड़ी (धनबाद) ने घटनास्थल के पास डाउन लाइन को रात 07:53 बजे सफलतापूर्वक पार कर लिया। इस मालगाड़ी में 58 डिब्बे थे। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।

50 से अधिक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

डाउन ट्रैक पर मंगलवार को परिचालन चालू कर दिया गया है, पर अभी यात्री ट्रेनों का परिचालन सामान्य नहीं हो सका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 ट्रेनें आसनसोल-हावड़ा मंडल और 25 ट्रेनें दानापुर मंडल से परिवर्तित की गईं। वहीं, 11 ट्रेनें हावड़ा-आसनसोन और एक ट्रेन दानापुर मंडल से रद की गई। मेन लाइन पर परिचालन शुरू नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अप लाइन बहाल करने की कवायद जारी

फिलहाल डाउन लाइन से ट्रेनों के संचालन की अनुमति दी गई है, जबकि अप लाइन पर परिचालन शीघ्र ही शुरू किए जाने की संभावना है। अप लाइन पर भी ट्रेन के परिचालन की कवायद जारी है।

Share This Article