बिहार में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। पूरे प्रदेश को शीतलहर, कड़ाके की पड़ रही ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को पूरी तरह जकड़ लिया है।इस हालात में अभी सुधार की कोई उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले एक सप्ताह तक ठंड से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है।

9 जिलों के लिए येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज 29 जिलों के लिए घने कोहरे और शीतलहर का ऑरेंज तो 9 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में क्रमशः सीतामढ़ी, शिवहर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, सुपौल, अररिया के साथ ही किशनगंज शामिल है। विभाग ने कहा है इन जिलों में अगले तीन घंटे के दौरान घना कोहरा एवं कुहासा छाए रहने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग ने 3 जनवरी तक चेतावनी को भी बढ़ा दी है।
पटना के स्कूल अब दो जनवरी तक बंद
राजधानी पटना में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। पटना के जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम ने ठंड को लेकर सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार जिले में कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल 2 जनवरी तक पूरी तरह बंद रहेंगे। डीएम द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि अत्यधिक ठंड और बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और सभी सरकारी व निजी विद्यालयों को इसका सख्ती से पालन करना होगा।
अगले सात दिनों कैसा रहेगा बिहार का मौसम
अगले 7 दिनों तक राज्य का मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। 31 दिसंबर को राज्य के उत्तरी तथा दक्षिण-पश्चिम जिलों के कुछ स्थानों पर भीषण शीत दिवस और उत्तर, दक्षिण-पश्चिम एवं दक्षिण-मध्य भागों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। एक जनवरी को उत्तरी जिलों में शीत दिवस तथा अधिकांश जिलों में एक-दो स्थानों पर घना कोहरा रहने की आशंका है। दो जनवरी को उत्तर-पश्चिम एवं उत्तर-पूर्व जिलों में शीत दिवस, जबकि तीन जनवरी तक उत्तर-पश्चिम एवं पूर्वी भागों में शीत दिवस जैसी स्थिति तथा उत्तरी व पूर्वी जिलों में घने कोहरे के आसार हैं। अगले चार से पांच दिनों तक कई स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छा सकता है।

