डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: नए साल 2026 के स्वागत की तैयारियों के बीच जमशेदपुर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। शहर के पिकनिक स्पॉट से लेकर मुख्य सड़कों तक पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। एसएसपी और डीसी के निर्देश पर, हुड़दंग मचाने वालों, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों और रैश ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
28 मजिस्ट्रेट और भारी पुलिस बल तैनात
प्रशासन ने नए साल के जश्न को सुरक्षित बनाने के लिए शहर में 28 दंडाधिकारी (मैजिस्ट्रेट) और भारी संख्या में पुलिस बल की नियुक्ति की है। इसके साथ ही किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए QRT (क्विक रिस्पांस टीम) को रिजर्व रखा गया है।
इन प्रमुख जगहों पर रहेगी विशेष निगरानी
पिकनिक स्पॉट्स: बिष्टुपुर जुबिली पार्क, डिमना लेक, हुडको पार्क, सिदगोड़ा पार्क, टेल्को थीम पार्क और घाटशिला के प्रमुख पर्यटन स्थल।
नदी और डैम: सुवर्णरेखा नदी घाट, दोमुहानी, जादूगोड़ा रंकिणी मंदिर और गालूडीह डैम। नदियों के डेंजर जोन में गोताखोरों की तैनाती की गई है।
32 जगहों पर चेकिंग: 10 हजार तक का जुर्माना
ट्रैफिक डीएसपी के अनुसार, शहर के 32 प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस ब्रेथ एनालाइजर के साथ तैनात रहेगी। शराब पीकर वाहन चलाने पर 10,000 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। नशे में पकड़े जाने पर वाहन को कोर्ट के आदेश के बाद ही छोड़ा जाएगा। साकची गोलचक्कर, बिष्टुपुर, मरीन ड्राइव, मानगो, परसुडीह और गोविंदपुर जैसे इलाकों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।
भारी वाहनों की ‘नो एंट्री’
यातायात को सुचारू रखने के लिए शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। 31 दिसंबर को शाम 5 बजे से रात 2 बजे तक। 1 जनवरी को सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक।
सादे लिबास में पुलिस और होटलों की जांच
भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी सादे लिबास में तैनात रहेंगे। ताकि छेड़खानी या हुड़दंग करने वालों को रंगे हाथों पकड़ा जा सके। साथ ही, शहर के सभी होटल और लॉज की सघन जांच के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत 112 नंबर पर दें।

