घाट सेक्शन में डीआरएम का रात्रिकालीन औचक फुट निरीक्षण, संरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद मंडल में रेल संरक्षा को लेकर रात्रिकालीन औचक निरीक्षण किया गया। मंडल रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्र द्वारा घाट सेक्शन का रात्रि के समय फुट निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही गाड़ी संख्या 13329 धनबाद–पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस के माध्यम से रात्रिकालीन फुटप्लेट निरीक्षण भी किया गया।

पेट्रोलमैन पाए गए सतर्क

निरीक्षण के दौरान सभी पेट्रोलमैन सिग्नल का आदान-प्रदान करते हुए पूरी तरह सतर्क अवस्था में पाए गए। उनकी तैनाती और ड्यूटी व्यवस्था नियमानुसार सही पाई गई।

आपातकालीन व्यवस्थाओं की जांच

निर्धारित स्थलों पर आपातकालीन जॉगल फिशप्लेट सफेद रंग से चिन्हित पाई गई। बोल्ट ग्रीसिंग एवं बोल्ट ओपनिंग की स्थिति भी नियमों के अनुरूप पाई गई। सभी उपकरण IRPWM मानकों के अनुसार पाए गए।

सुरक्षा उपकरण व डायरी की जांच

पेट्रोलमैन द्वारा सेफ्टी शूज, रेट्रो-रिफ्लेक्टिव जैकेट सहित अन्य सुरक्षात्मक सामग्री मैनुअल के अनुसार धारण की गई थी। पेट्रोलमैन डायरी भी सुव्यवस्थित पाई गई।

गैंग बीट और टनल का निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान गैंग बीट संख्या 10, 11 और 12 की जांच की गई, जो क्रम में पाई गई। बीट संख्या 11 में 410 किमी से 412 किमी तक पेट्रोलमैन के साथ फुट निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त टनल संख्या-3 का भी निरीक्षण किया गया, जहां तैनात वॉचमैन ड्यूटी पर सतर्क पाया गया।

सेफ्टी काउंसलिंग भी की गई

निरीक्षण के दौरान पेट्रोलमैन की सेफ्टी काउंसलिंग भी की गई और संरक्षा नियमों के पालन पर जोर दिया गया।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....