अभिनेत्री शुभश्री गंगोपाध्याय को ट्रोल करने वाला गिरफ्तार, मेसी के साथ फोटो पर मचा था बवाल

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क/कोलकाता : सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज को निशाना बनाने वालों के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार किया है। बांग्ला फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री शुभश्री गंगोपाध्याय को इंटरनेट मीडिया पर भद्दे कमेंट्स और ट्रोल करने के आरोप में बिहार के आरा से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिट्टू श्रीवास्तव के रूप में हुई है, जो मूल रूप से पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना का रहने वाला है। यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब शुभश्री ने दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की थी।

दरअसल 13 दिसंबर को कोलकाता के साल्टलेक स्टेडियम में आयोजित मेसी के कार्यक्रम के दौरान दर्शकों ने कुप्रबंधन को लेकर भारी हंगामा किया था। महंगे टिकट खरीदने के बावजूद लोग मेसी को करीब से नहीं देख पाए थे, जिससे प्रशंसकों में नाराजगी थी। इसी बीच शुभश्री ने मेसी से होटल में हुई निजी मुलाकात की तस्वीर पोस्ट की, जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। शुभश्री के पति और टीएमसी विधायक राज चक्रवर्ती ने 14 दिसंबर को टीटागढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाकर अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया

Share This Article