धनबाद – गयापुल में अतिरिक्त अंडरपास निर्माण को मिली हरी झंडी, रेलवे ने दी अंतिम स्वीकृति

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद। गयापुल, धनबाद में प्रस्तावित अतिरिक्त अंडरपास (रोड अंडर ब्रिज) के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। रेलवे द्वारा परियोजना के विस्तृत संरचनात्मक ड्राइंग एवं डिज़ाइन को 06 जनवरी 2026 को अंतिम स्वीकृति प्रदान कर दी गई है, जिसके बाद RCD/धनबाद को कार्य तत्काल प्रारंभ करने की अनुमति मिल गई है।

जानकारी के अनुसार, इस अतिरिक्त अंडरपास की जनरल अरेंजमेंट ड्राइंग (GAD) को सितंबर 2022 में स्वीकृति दी गई थी। निर्माण कार्य RCD/धनबाद द्वारा किया जाना है, लेकिन अगस्त 2025 तक कार्य प्रारंभ नहीं हो पाने के कारण रेलवे नियमों के तहत GAD का पुनः सत्यापन आवश्यक हो गया था।

इसी क्रम में RCD/धनबाद ने 20 अगस्त 2025 को रेलवे से GAD के पुनः सत्यापन का अनुरोध किया। दो वर्ष से अधिक समय बीत जाने के कारण रेलवे ने सितंबर 2025 में GAD का पुनः सत्यापन करते हुए निर्देश दिया कि निर्माण कार्य शुरू करने से पहले विस्तृत संरचनात्मक डिज़ाइन का अनुमोदन अनिवार्य होगा।

निर्देशों के अनुपालन में RCD/धनबाद ने 15 अक्टूबर 2025 को विस्तृत संरचनात्मक डिज़ाइन रेलवे को भेजा। कुछ तकनीकी सुधारों की आवश्यकता के चलते संशोधित डिज़ाइन को 23 दिसंबर 2025 को पुनः प्रस्तुत किया गया। सभी पहलुओं की जांच के बाद रेलवे ने 06 जनवरी 2026 को डिज़ाइन को स्वीकृति प्रदान कर दी।

परियोजना के पूर्ण होने के बाद गयापुल क्षेत्र में सड़क एवं रेल यातायात की सुगमता, सुरक्षा और आवागमन व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार होने की उम्मीद है, जिससे स्थानीय नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....