तेज प्रताप यादव पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद अपने पिता और राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव से पहली बार मिले। आरजेडी से अलग जनशक्ति जनता दल बनाने वाले तेज प्रताप यादव ने लालू यादव से दिल्ली में मुलाकात की।

‘लैंड फॉर जॉब’ मामले में शुक्रवार को दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट (सीबीआई स्पेशल कोर्ट) में सुनवाई हुई। लालू परिवार के कई सदस्य कोर्ट पहुंचे थे। तेज प्रताप यादव भी पहुंचे थे। कोर्ट में उपस्थित होने के बाद दिल्ली स्थित मीसा भारती के आवास पर तेज प्रताप यादव पहुंचे और वे पिता से मिले।
पिता को दिया दही-चूड़ा भोज का आमंत्रण
तेज प्रताप यादव ने लंबे समय के बाद अपने पिता लालू यादव से मुलाकात की। जिसके बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि पिता जी से मुलाकात कर लिए आशीर्वाद ले लिए। साथ ही मैंने उन्हें दही-चूड़ा भोज का आमंत्रण भी दिया। जब उनसे पूछा गया कि लालू यादव भोज में आएंगे तो तेज प्रताप यादव ने कहा कि क्यों नहीं आएंगे जरुर आएंगे।
तेज प्रताप यादव भी आरोपी
दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख एवं पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों सहित 41 लोगों के खिलाफ जमीन के बदले नौकरी घोटाले के मामले में आरोप तय कर दिए। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, तेजस्वी यादव , तेज प्रताप यादव और हेमा यादव पर आरोप तय किए हैं।

