होलिका दहन की जमीन को लेकर पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने रामगढ़ उपायुक्त को सौंपा आवेदन

KK Sagar
3 Min Read

अंचल अधिकारी पर तथ्यों को छिपाने और एसडीओ को गुमराह करने का लगाया आरोप

रामगढ़ : होलिका दहन की जमीन से जुड़े विवाद को लेकर रामगढ़ के पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने उपायुक्त रामगढ़ को एक लिखित आवेदन सौंपा है। आवेदन में उन्होंने आज के दैनिक जागरण अखबार में प्रकाशित एक समाचार का हवाला देते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।

पूर्व विधायक ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि समाचार के अनुसार अंचल अधिकारी द्वारा 26 दिसंबर 2025 को अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) को दी गई रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि लोहार टोला स्थित खाता संख्या 130, प्लॉट संख्या 411, कुल रकबा 0.97 एकड़, ऑनलाइन पंजी-2 के पृष्ठ संख्या 129 में मयूरध्वज नारायण सिंह के नाम से दर्ज है।

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाएं तो जिले की स्थिति क्या होगी।

शंकर चौधरी ने आरोप लगाया कि ऑनलाइन पंजी-2 में मयूरध्वज नारायण सिंह के अलावा अन्य व्यक्तियों के नाम भी दर्ज हैं, जिन्हें जानबूझकर छिपाया जा रहा है। उन्होंने दयानन्द मोदी, रूपन तेली एवं जगरनाथ शाही के नामों का उल्लेख करते हुए सवाल किया कि क्या इनके नाम ऑनलाइन रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हैं। उन्होंने यह भी पूछा कि एक ही खाता नंबर, एक ही प्लॉट नंबर और एक ही रकबा की जमीन पर कितने लोगों के नाम से दाखिल-खारिज और रसीद निर्गत की जा सकती है।

आवेदन में पूर्व विधायक ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि दूध में गिरी मक्खी को निकालकर कुछ लोग दूध पी लेते हैं, लेकिन रामगढ़ में पूर्व से लेकर वर्तमान अंचल अधिकारी मक्खी सहित दूध पीने का काम कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान अंचल अधिकारी आज भी तथ्यों को छिपाकर गलत जानकारी देकर एसडीओ को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।

पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने उपायुक्त से मांग की है कि तथ्यों को छिपाने एवं सही तथ्यों पर पर्दा डालने के अपराध में संबंधित अंचल अधिकारी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई शुरू की जाए। साथ ही, जांच पूरी होने तक उनके सभी अधिकारों को जब्त कर किसी अन्य अधिकारी को अंचल अधिकारी का प्रभार सौंपा जाए।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....