डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिले में जंगली हाथियों का आतंक जानलेवा होता जा रहा है। ताजा घटना मझगांव प्रखंड के बेनीसागर गांव की है, जहां शुक्रवार को एक हाथी ने 40 वर्षीय प्रकाश मालवा और एक नाबालिग बच्चे को पटक-पटक कर मार डाला। इस हृदयविदारक घटना के साथ ही पिछले 9 दिनों में जिले में हाथियों के हमले से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 19 हो गया है।
बताया जा रहा है कि हमलावर हाथी काफी देर तक बच्चे के शव के पास खड़ा रहा, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। गौरतलब है कि 6 जनवरी को भी इसी तरह के हमले में नोवामुंडी और हाटगम्हरिया में एक ही रात में 7 लोगों की जान गई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की गश्त और पटाखे फोड़ने जैसी कार्रवाई नाकाफी साबित हो रही है। आक्रोशित ग्रामीणों ने तत्काल मुआवजे और हाथियों के स्थायी समाधान की मांग की है।

