उत्तर भारत इन दिनों भीषण ठंड की चपेट में है। पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक ठंड ने लोगों को ठिठुरा दिया है। लगातार चल रही सर्द हवाओं के कारण तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। हालात ऐसे हैं कि कई इलाकों में दिन और रात के तापमान में बहुत कम अंतर रह गया है, जिससे दिन में भी कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है।
घना कोहरा बना सबसे बड़ी मुसीबत
उत्तर भारत के कई हिस्सों में शीतलहर के साथ-साथ घने कोहरे का प्रकोप लगातार जारी है। कई जगहों पर हालात इतने खराब हैं कि 20 मीटर दूर तक देख पाना भी मुश्किल हो गया है। विजिबिलिटी बेहद कम होने के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात पर गंभीर असर पड़ा है। कई ट्रेनें और फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली-NCR, यूपी और हरियाणा में ठंड और बारिश
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई। सर्द हवाओं के चलते सुबह और रात के समय तीखी ठंड का एहसास हुआ। हालांकि दिन के समय कुछ इलाकों में गुनगुनी धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत भी मिली।
अगले 5–7 दिन बेहद चुनौतीपूर्ण
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तर और मध्य भारत में अगले 5 से 7 दिनों तक सुबह के समय बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, बिहार, चंडीगढ़ और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 2 से 3 दिनों तक कोल्ड डे की स्थिति बने रहने की संभावना है।
दक्षिण भारत में भारी बारिश के आसार
वहीं दक्षिण भारत के मौसम को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गहरा अवदाब बना हुआ है, जिसका असर आने वाले दिनों में दक्षिण भारत के राज्यों पर देखने को मिल सकता है। इसके कारण कुछ इलाकों में भारी बारिश की प्रबल संभावना जताई गई है।
सावधानी बरतने की अपील
मौसम विभाग ने लोगों से ठंड और कोहरे को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील की है। खासकर सुबह और रात के समय यात्रा करने वाले लोगों को अतिरिक्त सतर्कता रखने की सलाह दी गई है।

