गोविन्दापुर एरिया-3 के अंतर्गत ब्लॉक-4 स्थित ओसीपी डम्प क्षेत्र में कोल मुरना बस्ती के सैकड़ों ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कोल डम्प पहुंचकर बीसीसीएल का चक्का जाम कर दिया और बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की।
20 दिनों से बिजली गुल, पानी और सुरक्षा की समस्या
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का आरोप है कि बस्ती में लगातार 20 दिनों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित है। बिजली नहीं रहने के कारण ग्रामीणों को पानी की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अंधेरा होने के कारण आए दिन भय का माहौल बना रहता है, जिससे महिलाओं और बच्चों में दहशत है।
परीक्षा के समय में बढ़ी परेशानी
बस्ती की महिलाओं ने बताया कि बच्चों के फाइनल एग्जाम नजदीक हैं और इस समय बिजली नहीं होने से पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हो रही है। बिजली संकट के कारण पूरे गांव का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
आंदोलन उग्र, परियोजना पदाधिकारी मौके पर पहुंचे
आंदोलन की उग्रता को देखते हुए परियोजना पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की। पदाधिकारी ने बिजली समस्या के समाधान के लिए पांच दिन का समय मांगा।
100 केवी ट्रांसफार्मर से बिजली बहाली का आश्वासन
परियोजना पदाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि फिलहाल 100 केवी ट्रांसफार्मर के माध्यम से बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी। इस आश्वासन के बाद ग्रामीण किसी तरह शांत हुए और चक्का जाम आंदोलन समाप्त किया।

