128 लोगों की हुई आंखों की जांच, मोतियाबिंद मरीजों का होगा मुफ्त ऑपरेशन
बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग्स लिमिटेड (BFCL) द्वारा शनिवार को पंचायत भवन, मरार (रामगढ़) में आइरिस (IRIS) के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मरार पंचायत सहित आसपास के इलाकों के करीब 128 लोगों की आंखों की जांच की गई।
शिविर के दौरान आइरिस (IRIS) के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों की आंखों की विस्तृत जांच की। जांच के क्रम में जिन लोगों की आंखों की रोशनी कम पाई गई, उन्हें पावर चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों के लिए बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग्स लिमिटेड की ओर से निःशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था की जाएगी।
कंपनी द्वारा इससे पूर्व भी लगातार सामाजिक दायित्व के तहत ऐसे शिविरों का आयोजन किया गया है। जानकारी के अनुसार 7 जनवरी को महतो टोला में आयोजित शिविर में 100 मरीजों की जांच की गई थी, जबकि 9 जनवरी को सिंह होटल, रांची रोड में लगाए गए शिविर में 125 मरीजों की आंखों की जांच की गई थी।
मौके पर उपस्थित:
इस अवसर पर बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग्स लिमिटेड के सीनियर जनरल मैनेजर राकेश गुप्ता, डीजीएम आशीष कटारिया, सीनियर ऑफिसर (सीएसआर) शुभम कुमार, प्रतिष्ठा पाठक एवं सीएसआर टीम के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

