600 छात्र-छात्राओं ने प्राकृतिक संसाधन, जल प्रबंधन और पर्यावरण का लिया व्यावहारिक ज्ञान
राधा गोविंद पब्लिक स्कूल, रामगढ़ के कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के लगभग 600 विद्यार्थियों को शैक्षणिक एवं व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करने के उद्देश्य से दिनांक 10 जनवरी 2026 को शैक्षणिक भ्रमण पर पतरातू ले जाया गया।
इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने प्राकृतिक संसाधनों, जल प्रबंधन तथा पर्यावरण संरक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं। विद्यार्थियों ने पतरातू की प्राकृतिक सुंदरता को नजदीक से देखा और पर्यावरण के महत्व को समझा। साथ ही छात्रों ने नौकाविहार का भी आनंद उठाया, जिससे उनका उत्साह और सीखने की रुचि और बढ़ी।
विद्यालय प्रबंधन का मानना है कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और कक्षा में प्राप्त सैद्धांतिक ज्ञान को व्यावहारिक रूप से समझने का अवसर प्रदान करते हैं।
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं अनुशासन का विशेष ध्यान रखा गया। पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण का सराहनीय योगदान रहा।

