डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : पोटका प्रखंड की जानमडीह पंचायत के मझगांव में असामाजिक तत्वों ने चार एकड़ में फैली आम की बागवानी को आग लगा दी। इस घटना में लगभग एक हजार फलदार पौधे जलकर झुलस गए हैं, जिससे किसान को भारी आर्थिक क्षति हुई है।
पीड़ित किसान पोलटू मंडल ने बताया कि पांच साल पहले मनरेगा योजना के तहत करीब 15 लाख रुपये की लागत से यह बागवानी तैयार की गई थी। अब पेड़ फल देने के लिए तैयार थे, लेकिन आगजनी ने सब कुछ बर्बाद कर दिया। ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बागवानी का बड़ा हिस्सा वीरान हो चुका था। पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस घटना के बाद से गांव के किसानों में रोष व्याप्त है।

