धनबाद – अलेप्पी एक्सप्रेस में मोबाइल चोरी करने वाले दबोचे गए दो शातिर चोर

KK Sagar
3 Min Read

धनबाद रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत रेल सुरक्षा बल को बड़ी कामयाबी मिली है। चलती ट्रेन में यात्रियों के मोबाइल उड़ाने वाले दो आरोपियों को आरपीएफ की संयुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया।

चलती ट्रेन से उतरते वक्त हुई गिरफ्तारी

दिनांक 10 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 11:35 बजे प्लेटफॉर्म संख्या 06 के कालका छोर पर गाड़ी संख्या 13351 अलेप्पी एक्सप्रेस के जनरल कोच से उतरते समय दो संदिग्ध युवकों को रोका गया। तलाशी के दौरान उनके पास से रेल यात्रियों के चोरी किए गए दो स्मार्टफोन बरामद हुए।

पूछताछ में चोरी की करतूत उजागर

आरपीएफ, CIB एवं जीआरपी धनबाद की संयुक्त पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे भीड़भाड़ वाली ट्रेनों के जनरल कोच में सफर कर असावधान यात्रियों के मोबाइल चोरी करते थे। बरामद मोबाइल फोन को विधिवत जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

GRP थाना में मामला दर्ज

इस संबंध में राजकीय रेल थाना धनबाद में कांड संख्या 22/26 दर्ज किया गया है। मामला भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत पंजीकृत कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

बरामद मोबाइल फोन

एक Infinix स्मार्टफोन (आसमानी रंग)

एक OPPO स्मार्टफोन (फीदर गुलाबी रंग)

पहले से तय रहती थी चोरी की प्लानिंग

जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी पहले से योजना बनाकर गोविंदपुर क्षेत्र में अपनी बाइक खड़ी करते थे और ऑटो से धनबाद स्टेशन पहुंचते थे। जनरल टिकट लेकर भीड़ वाली ट्रेनों में सवार होकर यात्रियों के मोबाइल पर हाथ साफ करते थे।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

नरेश मंडल, निवासी गिरिडीह जिला वहीं

सूरज कुमार मंडल, निवासी जिला जामताड़ा के रूप में हुई।

₹35 हजार मूल्य के मोबाइल बरामद

बरामद किए गए दोनों मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत करीब ₹35,000 बताई जा रही है। फिलहाल तकनीकी कारणों से आरोपियों के आपराधिक इतिहास की पुष्टि नहीं हो सकी है।

रेल सुरक्षा बल ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत आरपीएफ या जीआरपी को दें।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....