धनबाद। कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के सहयोगियों और संरक्षकों के खिलाफ धनबाद पुलिस ने बुधवार तड़के बड़ी और निर्णायक कार्रवाई शुरू की। सुबह करीब पांच बजे एक साथ वासेपुर, पांडरपाला और भूली इलाके में कई ठिकानों पर छापेमारी की गई, जिससे अपराध जगत में हड़कंप मच गया।
इस व्यापक अभियान का नेतृत्व सिटी एसपी ऋतिक श्रीवास्तव और ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी कर रहे हैं। कार्रवाई में कई डीएसपी, करीब आधा दर्जन थानों के थाना प्रभारी और भारी संख्या में पुलिस बल शामिल है। छापेमारी पूरी रणनीति और गोपनीय सूचना के आधार पर की जा रही है।
जमीन और फल कारोबारियों के ठिकानों पर तलाशी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पांडरपाला के भट्ठा मुहल्ला निवासी जमीन कारोबारी मो. कैश के आवास पर भी छापेमारी की गई है। वहीं, पांडरपाला निवासी फल कारोबारी वसीम के घर पर भी पुलिस की टीम तलाशी अभियान चला रही है। बताया जा रहा है कि वसीम की फल दुकान वासेपुर के आरा मोड़ इलाके में स्थित है।
सफेदपोशों पर कार्रवाई के संकेत के बाद एक्शन
गौरतलब है कि एसएसपी प्रभात कुमार ने हाल ही में गैंगस्टर प्रिंस खान को संरक्षण देने वाले सफेदपोश लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के स्पष्ट संकेत दिए थे। बुधवार की यह कार्रवाई उसी दिशा में एक बड़ी पहल मानी जा रही है।
दुबई से ऑपरेट करता है गैंग, रंगदारी और फायरिंग के आरोप
जानकारी के मुताबिक, दुबई में रहकर प्रिंस खान धनबाद सहित झारखंड और बिहार के कई जिलों के कारोबारियों को फोन पर धमकी देकर रंगदारी की मांग करता है। रंगदारी नहीं देने पर उसके गुर्गों द्वारा फायरिंग, जानलेवा हमले और कई मामलों में हत्या तक कराए जाने के गंभीर आरोप हैं।
प्रिंस खान के खिलाफ इंटरपोल द्वारा रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया जा चुका है। पुलिस का मानना है कि इस छापेमारी से गैंग के आर्थिक, लॉजिस्टिक और स्थानीय नेटवर्क को बड़ा झटका लगेगा।
फिलहाल छापेमारी अभियान जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कार्रवाई पूरी होने के बाद गिरफ्तारी, बरामदगी और आगे की कार्रवाई को लेकर अधिकृत जानकारी साझा की जाएगी।

