अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई कर और उसके राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार कर पूरी दुनिया में भूचाल लाया था। वहीं अब वेनेजुएला से जुड़ा एक पोस्ट कर नई सनसनी फैला दी है। ट्रंप ने खुद को वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित किया है।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में खुद को ‘एक्टिंग प्रेसिडेंट ऑफ वेनेजुएला’ बताया।राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक पोस्ट करते हुए डिजिटल रूप से बदली हुई तस्वीर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया गया है कि वह “वेनेजुएला के कार्यवाहक राष्ट्रपति” हैं।
विकिपीडिया के एडिट इमेज को पोस्ट कर मचाई सनसनी
ट्रुथ सोशल पर प्लेटफॉर्म पर डोनाल्ड ट्रंप ने विकिपीडिया के ऑफिशियल पेज के साथ यह एडिट की हुई इमेज पोस्ट की है, जिसमें उनका ऑफिशियल पोर्ट्रेट इस्तेमाल किया गया है। इसके नीचे “वेनेजुएला के एक्टिंग प्रेसिडेंट” लिखा हुआ है।
मार्को रुबियो को बताया क्यूबा का राष्ट्रपति
खुद को वेनेजुएला का राष्ट्रपति घोषित करने के अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने मियाक में मार्को रूबियो के क्यूबा के राष्ट्रपति बनने के विचार को भी मजाक में सही बताया। मार्को रूबियो अमेरिका के विदेश मंत्री हैं। ट्रंप ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें ऐसे दावे किए गए थे और कैप्शन में लिखा था, “मुझे यह अच्छा लग रहा है।”
वेनेजुएला में निवेश अब सीधे अमेरिका के साथ-ट्रंप
यह तस्वीर ऐसे वक्त पर साझा की गई है, जब ट्रंप लगातार वेनेजुएला के तेल भंडार को लेकर तेल कंपनियों के साथ बैठक कर रहे हैं। बीते दिनों डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दुनिया की दिग्गज तेल-गैस कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की थी, जहां उन्होंने साफ कर दिया कि वेनेजुएला में निवेश अब सीधे अमेरिका के साथ होगा, ना कि वेनेजुएला सरकार के साथ। ट्रंप ने सुरक्षा की गारंटी देते हुए तेल उद्योग को बड़े निवेश के लिए खुला न्योता दिया। ट्रंप ने ये भी कहा कि अगर अमेरिका ने समय रहते कार्रवाई नहीं की होती, तो चीन या रूस वेनेजुएला में अपनी मजबूत मौजूदगी बना चुके होते।

