इलाज कराने वेल्लोर गए लोको पायलट का घर खंगाला, 5 लाख की चोरी से सनसनी

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क।जमशेदपुर : शहर में बंद घरों को निशाना बनाने वाले चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह राजू बागान का है, जहां एक रेलवे कर्मचारी के सूने घर का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 5 लाख रुपये के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।

क्या है पूरा मामला?
​लोको पायलट ओम प्रकाश नारायण अपनी पत्नी के इलाज के सिलसिले में घर में ताला लगाकर वेल्लोर (तमिलनाडु) गए हुए थे। जब वे 9 जनवरी 2026 को वापस लौटे, तो उनके होश उड़ गए। घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था।

चोरी गए सामानों की लिस्ट
​चोरों ने घर के अंदर रखी अलमारी का लॉक तोड़कर सोने और चांदी के भारी जेवरात, नकद रुपये, लैपटॉप और मोबाइल फोन समेत कई कीमती घरेलू सामान अपने साथ ले गए। घटना की सूचना मिलते ही परसुडीह पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके।

Share This Article