डिजिटल डेस्क।जमशेदपुर : कोल्हान क्षेत्र के मरीजों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। खासमहल स्थित सदर अस्पताल परिसर में नवनिर्मित 100 बेड के प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल का उद्घाटन आगामी 16 जनवरी को होने जा रहा है। इस नए विंग के शुरू होने से सदर अस्पताल की कुल क्षमता अब 200 बेड की हो जाएगी, जिससे इलाज के लिए आने वाले हजारों लोगों को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा।
क्यों खास है यह नया अस्पताल?
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार वर्तमान में सदर अस्पताल में बेड की सीमित संख्या (100 बेड) के कारण कई बार गंभीर मरीजों को रिफर करना पड़ता था। ओपीडी में रोजाना 600-700 मरीज आते हैं, जिनमें से करीब 15 को भर्ती करने की जरूरत होती है। अब क्षमता दोगुनी होने से रिफरल के मामलों में कमी आएगी।
नए अस्पताल में मिलेंगी ये आधुनिक सुविधाएं
हर बेड तक सीधे ऑक्सीजन की पहुंच होगी। मिनी ऑपरेशन थिएटर के साथ पैथोलॉजी, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड की सुविधा। थैलेसीमिया और सिकल सेल एनीमिया के मरीजों के लिए मुफ्त जांच और इलाज। इस योजना के तहत सर्जरी और डायलिसिस की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
20 नए कर्मियों की नियुक्ति, मॉनिटरिंग के लिए अलग टीम
सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने बताया कि इस नए सेटअप को चलाने के लिए फिलहाल 20 स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति की गई है, जिनमें 4 डॉक्टर और 4 स्टाफ नर्स शामिल हैं। भविष्य में डॉक्टरों की संख्या और बढ़ाई जाएगी।
अस्पताल की व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए एक हॉस्पिटल मैनेजर की भी नियुक्ति की गई है, जो इमरजेंसी वार्ड से लेकर नए विंग की मॉनिटरिंग करेंगे। इनका मुख्य काम यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी मरीज को बेड या इलाज की कमी के कारण लौटना न पड़े।

