डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : पोटका के रसूनचोपा पंचायत अंतर्गत सारसे गांव में एक भीषण अगलगी की घटना में किसान लगेन सरदार का करीब ढाई लाख रुपये का नुकसान हो गया। खलिहान में अचानक लगी आग ने सब कुछ तबाह कर दिया।
भारी नुकसान
इस घटना में लगभग 100 क्विंटल धान और भारी मात्रा में पुआल जलकर राख हो गए। पीड़ित किसान ने बताया कि उसने पाई-पाई जोड़कर साल भर खेती की थी ताकि परिवार का पेट पाल सके, लेकिन अब उसके सामने दाने-दाने की समस्या खड़ी हो गई है।
मददगार बना पंचायत क्लब
आग लगने पर जागरण पंचायत क्लब के सचिव हिमांशु सरदार ने तत्परता दिखाई। उन्होंने दमकल विभाग को सूचित किया और ग्रामीणों के साथ मिलकर पंप के जरिए पानी डालकर आग बुझाई। ग्रामीणों ने अब सरकार से पीड़ित किसान के लिए मुआवजे की मांग की है।

