रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र से लापता हुए 5 वर्षीय अंश और 4 वर्षीय उसकी बहन अंशिका को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। दोनों मासूम बच्चों को रामगढ़ जिले के चितरपुर से सुरक्षित निकाला गया है। फिलहाल पुलिस बच्चों को लेकर रांची लौट रही है। बच्चों की सुरक्षित बरामदगी के बाद परिवार और पूरे राज्य ने राहत की सांस ली है।
2 जनवरी से लापता थे दोनों बच्चे
जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे 2 जनवरी की दोपहर से लापता थे। मामला सामने आते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया। बच्चों की तलाश के लिए रांची पुलिस ने विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया था। इसके बाद राज्यभर में व्यापक स्तर पर जांच अभियान चलाया गया।
कई जिलों में छापेमारी, टेक्निकल सेल की अहम भूमिका
अंश और अंशिका की खोज में धनबाद, बोकारो, जामताड़ा समेत कई जिलों में पुलिस ने लगातार छापेमारी की। रांची पुलिस की टेक्निकल सेल ने कॉल डंप के दौरान कई संदिग्ध मोबाइल नंबरों की पहचान की, जिनमें कुछ नंबर धनबाद से जुड़े पाए गए। इसके बाद महुदा से लेकर चिरकुंडा तक ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। इस दौरान अलग-अलग जगहों से आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
पुलिस की कार्यशैली पर उठे थे सवाल
बच्चों की तलाश के दौरान पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल भी उठे थे और झारखंड पुलिस पर दबाव लगातार बढ़ता जा रहा था। इस बीच भाजपा प्रवक्ता अजय शाह ने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि एक आपराधिक गिरोह द्वारा बच्चों की तलाश के लिए 2 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है, जिसे लेकर प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े हुए थे।
सीएम हेमंत सोरेन ने रांची पुलिस की पीठ थपथपाई
बच्चों की सकुशल बरामदगी के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची पुलिस और झारखंड पुलिस की खुलकर प्रशंसा की है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि अपहरणकर्ताओं के चंगुल से दो मासूम जिंदगियों का आजाद होना बेहद सुकून देने वाला है। उन्होंने लिखा कि व्यक्तिगत रूप से उनके लिए पिछले कुछ दिन काफी परेशान करने वाले रहे।
दूसरे राज्यों की घटनाओं से तार जोड़कर मिली सफलता
सीएम ने कहा कि शुरुआत में जांच को लेकर सफलता नहीं मिल रही थी, लेकिन जिस तरह दूसरे राज्यों में हुई इसी तरह की घटनाओं से तार जोड़कर रांची पुलिस अपराधियों तक पहुंची और बच्चों को मुक्त कराया, वह काबिल-ए-तारीफ है।
अपराधी गिरोह के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साफ किया कि यह जांच अभियान यहीं खत्म नहीं होगा। राज्य और राज्य से बाहर घटित ऐसी घटनाओं की गहन जांच करते हुए अपराधी गिरोह की कमर तोड़ने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
पुलिस टीम को बधाई, परिवार को शुभकामनाएं
सीएम ने रांची पुलिस और झारखंड पुलिस की टीम को तत्परता और कार्यकुशलता के लिए बधाई दी और बच्चों अंश व अंशिका के परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की कड़ियों को जोड़ते हुए आगे की जांच में जुटी हुई

