डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड कोल्हान क्षेत्र के उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कमर कस चुका है। विभाग ने ‘मिशन जीरो कट’ के तहत अपने आंतरिक सिस्टम को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है। इस महत्वाकांक्षी योजना का मुख्य लक्ष्य 31 मार्च 2026 तक पूरे कोल्हान में बिजली के लाइन लॉस को घटाकर महज 15 फीसदी तक लाना है।
स्मार्ट मीटर और एवी केबल से रुकेगी बिजली चोरी
बिजली विभाग ने घाटे को कम करने और सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कई कड़े कदम उठाए हैं। विभाग अब पुराने मीटरों की जगह तेजी से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा रहा है। इसके साथ ही, नंगे तारों को हटाकर उनकी जगह एवी केबल का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे बिजली चोरी पर लगाम लगेगी। जानकारी के अनुसार, कोल्हान में अब तक लगभग 60 हजार स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा चुके हैं और यह प्रक्रिया जारी है।
लाइन लॉस कम करने पर विशेष जोर
वर्तमान में कोल्हान के विभिन्न क्षेत्रों में ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन लॉस अलग-अलग हैं। जमशेदपुर डिवीजन की बात करें तो यहां करनडीह सब-डिवीजन में लॉस 19%, जुगसलाई में 14% और छोटागोविंदपुर में 19% के करीब है। वहीं, चाईबासा डिवीजन इस मामले में सबसे बेहतर प्रदर्शन कर रहा है, जहाँ लाइन लॉस केवल 5 से 6 फीसदी के बीच है। विभाग का लक्ष्य है कि मार्च 2026 तक पूरे क्षेत्र का औसत लॉस 15% से अधिक न रहे।
लापरवाह उपभोक्ताओं और बकायादारों पर होगी कार्रवाई
सिस्टम सुधारने के साथ-साथ विभाग ने अपना राजस्व बढ़ाने के लिए सख्त रुख अपनाया है। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही, जिन उपभोक्ताओं पर पुराना बकाया है, उन पर सर्टिफिकेट केस कर कानूनी कार्रवाई तेज कर दी गई है।
उपभोक्ताओं को समय पर मिलेंगे नए कनेक्शन
बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सुधार कार्य केवल तकनीकी स्तर पर ही नहीं, बल्कि सेवा के स्तर पर भी किए जा रहे हैं। नए ट्रांसफार्मर लगाने के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि आवेदन करने वाले नए उपभोक्ताओं को समय पर वैध बिजली कनेक्शन मिल सके। विभाग का मानना है कि इन बदलावों से न केवल बिजली की बर्बादी रुकेगी, बल्कि उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिना किसी रुकावट के बिजली मिल सकेगी।

