डिजिटल डेस्क।जमशेदपुर: शहर के प्रतिष्ठित निजी स्कूलों में अपने बच्चों के दाखिले का सपना देख रहे अभिभावकों के लिए अगले कुछ दिन बेहद महत्वपूर्ण हैं। नर्सरी में एडमिशन के लिए होने वाली बहुप्रतीक्षित लॉटरी की प्रक्रिया शुरू हो रही है। अधिकांश स्कूलों में 17 जनवरी को लॉटरी के नतीजे घोषित किए जाएंगे, जिससे तय होगा कि इस साल किन ‘नौनिहालों’ को उनके मनपसंद स्कूल में जगह मिलेगी।
ऑनलाइन जारी होंगे परिणाम
बदलते दौर के साथ इस बार भी ज्यादातर स्कूलों ने पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ऑनलाइन मोड को चुना है। अभिभावक स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। कुछ स्कूलों में लॉटरी की प्रक्रिया 13 जनवरी से ही शुरू हो रही है, जबकि अंतिम परिणाम और वेटिंग लिस्ट शनिवार तक स्पष्ट हो जाएगी।
इन प्रमुख स्कूलों के समय पर रखें नजर
शहर के अलग-अलग स्कूलों ने लॉटरी और रिजल्ट के लिए अपना समय निर्धारित किया है। जमशेदपुर पब्लिक स्कूल और सेंट मैरी इंग्लिश स्कूल में 13 जनवरी की सुबह लॉटरी की प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं, सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट, जेएच तारापोर, और हिल टॉप स्कूल जैसे संस्थानों में भी 13 से 15 जनवरी के बीच अलग-अलग समय पर परिणाम घोषित किए जाएंगे। लोयोला स्कूल (बिष्टुपुर) का परिणाम 15 जनवरी को सुबह जारी होने की उम्मीद है।
एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेज
अगर आपके बच्चे का चयन लॉटरी में हो जाता है, तो आपको नामांकन के समय इन दस्तावेजों की मूल प्रति और फोटोकॉपी तैयार रखनी होगी। बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, परिवार का राशन कार्ड या निवास प्रमाण पत्र, अगर माता-पिता ‘टाटा स्टील’ के कर्मचारी हैं, तो उसका प्रमाण पत्र, बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटो
बच्चे का आधार कार्ड (अगर उपलब्ध हो, अन्यथा कुछ स्कूल बाद में जमा करने की छूट देते हैं)। माता-पिता या अभिभावक का आधार कार्ड।
अभिभावकों के लिए सलाह
रिजल्ट जारी होने के बाद स्कूलों में भारी भीड़ होने की संभावना रहती है। ऐसे में विशेषज्ञों की सलाह है कि अभिभावक स्कूल की वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करते रहें और एडमिशन की समय सीमा का खास ध्यान रखें। अगर तय समय के भीतर दस्तावेज जमा नहीं किए गए, तो सीट वेटिंग लिस्ट वाले उम्मीदवार को दी जा सकती है।

