डिजिटल डेस्क।जमशेदपुर: अगर आप कानून की पढ़ाई कर अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले जमशेदपुर कोऑपरेटिव लॉ कॉलेज में दाखिले का शानदार मौका है। कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2025-2028 के लिए 3 वर्षीय LLB प्रोग्राम में नामांकन की प्रक्रिया आज, 15 जनवरी से शुरू हो गई है। इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
7 फरवरी तक आवेदन का मौका
प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी निर्धारित की गई है। इस कोर्स में कुल 120 सीटें उपलब्ध हैं। खास बात यह है कि यह एक रेगुलर (नियमित) क्लास मोड कोर्स होगा, जिसमें छात्रों को कैंपस आकर पढ़ाई करनी होगी। नामांकन पूरी तरह से प्रवेश परीक्षा के आधार पर लिया जाएगा।
क्या है जरूरी योग्यता?
इस कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों के पास स्नातक या उसके समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य है। अंकों की न्यूनतम आवश्यकता श्रेणी के अनुसार अलग-अलग रखी गई है। सामान्य, EWS और OBC श्रेणी के उम्मीदवारों के पास स्नातक में कम से कम 45% अंक होने चाहिए। SC और ST श्रेणी के वर्गों के लिए 40% अंक ही पर्याप्त होंगे।
कामकाजी लोगों के लिए विशेष निर्देश
यह प्रोग्राम उन लोगों के लिए भी खुला है जो वर्तमान में कहीं कार्यरत हैं। हालांकि, ऐसे उम्मीदवारों के लिए एक शर्त रखी गई है। उन्हें दाखिले से पहले अपने नियोक्ता से ‘अध्ययन अवकाश प्रमाणपत्र’ प्राप्त कर जमा करना अनिवार्य होगा।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इससे संबंधित विस्तृत जानकारी और पोर्टल का लिंक वेबसाइट पर अपडेट कर दिया गया है। छात्र समय रहते अपना फॉर्म भर लें ताकि अंतिम समय की तकनीकी दिक्कतों से बचा जा सके।

