डिजिटल डेस्क/ जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के आरपीएफ उड़नदस्ते ने नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। टाटानगर रेलवे स्टेशन पर मुस्तैदी दिखाते हुए टीम ने दो अंतरराज्यीय तस्करों को धर दबोचा है। इनके पास से कुल 40 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है।
गुजरात भेजने की थी तैयारी
जानकारी के अनुसार, पकड़े गए तस्करों की पहचान पवित्रा खेटई और सुनील बेहरा के रूप में हुई है, जो मूल रूप से ओडिशा के गंजाम जिले के निवासी हैं। घटना 13 जनवरी की देर रात करीब एक बजे की है। दोनों आरोपी नीलांचल एक्सप्रेस से टाटानगर स्टेशन उतरे थे। उन्हें यहाँ से शालीमार-ओखा स्पेशल ट्रेन पकड़कर गुजरात के ओखा जाना था। स्टेशन परिसर में संदिग्ध अवस्था में घूमने और भारी बैग होने के कारण आरपीएफ उड़नदस्ते को उन पर शक हुआ। जब उनकी तलाशी ली गई, तो बैग के अंदर से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।
रेलवे पुलिस की सतर्कता
आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि तस्करों ने ओडिशा से गांजा लाकर उसे गुजरात के बाजारों में ऊंचे दामों पर बेचने की योजना बनाई थी। फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है। टाटानगर स्टेशन पर बढ़ती सुरक्षा और सतर्कता के कारण हाल के दिनों में तस्करी के कई मामलों का खुलासा हुआ है।

