तैयार हो जाइए! इस तारीख से खुलने जा रही है हाई-टेक डीएम लाइब्रेरी, उपायुक्त ने खुद संभाली कमान

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : साकची स्थित डीएम लाइब्रेरी का निरीक्षण उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने भवन निर्माण कार्य को लेकर जांच-पड़ताल की व लाइब्रेरी का संचालन 25 फरवरी से शुरू कराने को लेकर उप नगर आयुक्त, जेएनएसी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने लाइब्रेरी में छात्रों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था, बेंच–डेस्क, पठन सामग्री, प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छता, पेयजल, शौचालय व अन्य आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि डीएम लाइब्रेरी विद्यार्थियों, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं व आम पाठकों के लिए एक महत्वपूर्ण अध्ययन केंद्र बने इस दिशा में जरूरी सुविधाओं का ध्यान रखा जाए।

उपायुक्त ने उप नगर आयुक्त, जेएनएसी को निर्देशित किया कि लाइब्रेरी के संचालन से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां जल्द पूरा किया जाएं, ताकि आमजन को शीघ्र ही इसका लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि लाइब्रेरी का संचालन सुव्यवस्थित व अनुशासित ढंग से हो, इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं पहले से सुनिश्चित की जाएं।

Share This Article