बंगाल में सरस्वती पूजा और नेताजी जयंती का सम्मान: 23 जनवरी की JEE Main परीक्षा स्थगित

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क/कोलकाता। राष्ट्रीय परीक्षा नियामक प्राधिकरण (NTA) ने पश्चिम बंगाल में 23 जनवरी को आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस को स्थगित कर दिया है। इस बदलाव का मुख्य कारण उस दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती और सरस्वती पूजा का एक साथ पड़ना है। राज्य सरकार ने इन महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और ऐतिहासिक अवसरों को देखते हुए एनटीए से परीक्षा की तिथि बदलने का विशेष अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए छात्रों को बधाई दी है कि अब उन्हें ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा में शामिल होने का अवसर मिलेगा।

एनटीए के मूल कार्यक्रम के तहत पेपर-1 की परीक्षाएं 21 से 28 जनवरी के बीच निर्धारित हैं, लेकिन अब 23 जनवरी की परीक्षा के लिए नई तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी। शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने बताया कि उन्होंने इस विषय पर केंद्र सरकार और एनटीए के अधिकारियों से निरंतर संवाद किया था। इस मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने एक सुर में तिथि बदलने की मांग की थी। परीक्षा की अन्य तिथियां और समय पहले की तरह ही पालियों में सुचारू रूप से जारी रहेंगी, जिससे बंगाल के हजारों परीक्षार्थियों को बड़ी राहत मिली है।

Share This Article