धनबाद स्टेशन पर सघन टिकट चेकिंग अभियान, 134 यात्री पकड़े गए : वसूला गया 66,785 रुपया जुर्माना

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद मंडल में बिना टिकट और अनियमित यात्रा पर लगाम लगाने के लिए बड़े पैमाने पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सुनियोजित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को धनबाद रेलवे मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में धनबाद स्टेशन पर सघन जांच अभियान चलाया गया।

तीन घंटे चला विशेष अभियान

यह टिकट जांच अभियान दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक चला। अभियान के दौरान स्टेशन परिसर सहित विभिन्न मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनों में चेकिंग टीमों द्वारा सख्ती से टिकटों की जांच की गई।

134 यात्री पकड़े गए

जांच के दौरान कुल 134 यात्रियों को अनियमित यात्रा करते हुए पकड़ा गया। इनमें बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा कर रहे यात्री तथा बिना बुक किए गए सामान के साथ यात्रा करने वाले यात्री शामिल थे।

₹66,785 का जुर्माना वसूला

अभियान के दौरान पकड़े गए यात्रियों से कुल ₹66,785 की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई। साथ ही सभी यात्रियों को आगे से उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने की कड़ी हिदायत दी गई।

अनारक्षित टिकट काउंटरों पर दिखी भीड़

टिकट चेकिंग अभियान के दौरान धनबाद स्टेशन के अनारक्षित टिकट काउंटरों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि बड़ी संख्या में यात्री मौके पर टिकट लेकर यात्रा कर रहे थे।

भविष्य में भी जारी रहेगा अभियान

धनबाद मंडल, पूर्व मध्य रेल ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के टिकट जांच अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे प्लेटफार्म पर प्रवेश से पूर्व उचित टिकट अवश्य लें और जिस श्रेणी का टिकट हो, उसी श्रेणी में यात्रा करें।

रेल प्रशासन का कहना है कि नियमों का पालन करने से न केवल यात्रा सुरक्षित होती है, बल्कि असुविधा और जुर्माने से भी बचा जा सकता है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....