डिजिटल डेस्क।जमशेदपुर : इस्कॉन मायापुर प्रशासन ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों को उन फर्जी वेबसाइटों के प्रति आगाह किया है जो संस्थान के नाम पर कमरों की अवैध बुकिंग कर ठगी कर रही हैं। जालसाजों द्वारा मायापुर स्थित इस्कॉन मुख्यालय की लोकप्रिय अतिथिशालाओं, जैसे प्रभुपाद विलेज, गदा भवन और गीता भवन के नाम पर फर्जी पोर्टल और सोशल मीडिया चैनल बनाए गए हैं। इन आकर्षक दिखने वाली वेबसाइटों के जरिए लोगों से भारी भुगतान लेकर उन्हें चूना लगाया जा रहा है। इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमन दास ने बताया कि कई विदेशी और स्थानीय पर्यटकों को मायापुर पहुंचने पर इस धोखाधड़ी का पता चला, जिसके बाद पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
साइबर अपराध शाखा ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ठग अक्सर त्योहारों के सीजन में भारी छूट का लालच देकर लोगों को फंसाते हैं और पूरा भुगतान मिलते ही संपर्क काट देते हैं। इस्कॉन अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से आग्रह किया है कि श्रद्धालु केवल आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ही कमरे बुक करें। किसी भी अज्ञात एजेंट, सोशल मीडिया विज्ञापन या मैसेजिंग ऐप के जरिए किए जा रहे दावों पर भरोसा न करें। पुलिस प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए इस मामले में दोषियों की धरपकड़ तेज कर दी है।

