डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : चक्रधरपुर के सेरसा स्टेडियम में खेल प्रेमियों के लिए एक बार फिर फुटबॉल का रोमांच लौटने वाला है। आगामी 28 जनवरी से 10 फरवरी तक 29वें स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट (डीआरएम कप) का आयोजन किया जाएगा। साल 2019 के बाद लगभग छह वर्षों के अंतराल पर इस भव्य टूर्नामेंट की वापसी हो रही है, जिसे लेकर स्थानीय खेल प्रेमियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
इस 14 दिवसीय फुटबॉल महाकुंभ में देश की 14 प्रतिष्ठित टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें कोलकाता की मोहम्मडन स्पोर्टिंग और पीयरलेस क्लब के साथ-साथ गढ़वाल स्पोर्टिंग देहरादून, सेल बोकारो और हैदराबाद जैसी बड़ी टीमें शामिल हैं। टूर्नामेंट की विजेता टीम को 1 लाख रुपये और उपविजेता को 80 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त हर दिन मैन ऑफ द मैच और सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
मैचों का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक होगा, जिसमें खेल के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी झलक मिलेगी। डीआरएम तरुण हुरिया जल्द ही टूर्नामेंट के मैच फिक्सर और टिकट दरों की आधिकारिक घोषणा करेंगे। इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट की शुरुआत 1976-77 में हुई थी और अब एक बार फिर सेरसा स्टेडियम को इस बड़े आयोजन के लिए तैयार किया जा रहा है।

