डिजिटल डेस्क/ कोलकाता। पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया से जुड़े तनाव के कारण दो दुखद मौतें सामने आई हैं। कोलकाता के मुकुंदपुर इलाके में एक बूथ-स्तरीय अधिकारी अशोक दास ने कथित तौर पर काम के अत्यधिक मानसिक दबाव के कारण आत्महत्या कर ली। वह दक्षिण 24 परगना के एक स्कूल में शिक्षक थे और उन्हें जादवपुर क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी पर तैनात किया गया था।
परिजनों का आरोप है कि SIR से संबंधित कार्यों और वरिष्ठों के दबाव के चलते वह काफी समय से मानसिक तनाव में थे। कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने मृतक के घर का दौरा कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
वहीं, मुर्शिदाबाद के शमसेरगंज में 60 वर्षीय पुतु शेख की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। उनके परिवार ने दावा किया कि SIR सुनवाई के नोटिस और उसमें नाम की गलत वर्तनी को लेकर वह बेहद चिंतित थे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी चुनाव आयोग को लिखे पत्र में दावा किया है कि इस पूरी प्रक्रिया के दौरान अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है।

