92 हुए डिस्चार्ज : सक्रिय मरीजों की संख्या 464
मिरर मीडिया धनबाद : कोरोना से गुरुवार कों धनबाद से 2 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है जिसके बाद जिले में अबतक कुल 4 मरीजों ने कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवाई है। वहीं गुरुवार को जिले में 124 नए कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि हुई हैं जबकि इस दौरान 92 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा अस्पताल से डिस्चार्ज कर उनके घर भेज दिया है। साथ ही कोविड 19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करनेे, समय पर दवाइयां लेनेे, पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई है। नए कोरोना संक्रमितों में धनबाद से 36, झरिया से 21 ,बाघमारा से 9, गोविंदपुर 5, निरसा 6, बलियापुर 2, टुंडी से 1 व तोपचांची से 1 मरीज शामिल है। इसी के साथ अबतक धनबाद में कुल सक्रिय केस की संख्या 464 है।
गौरतलब है कि जिले में लगातार घटते बढ़ते कोरोना के आंकड़े दर्ज किये जा रहें है। झारखंड सरकार भी राज्य में लगे आंशिक लॉकडाउन को जारी प्रतिबन्ध और छूट के साथ 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। इसीके मद्देनज़र मिरर मीडिया भी आपसे गुजारिश करती है कि कोरोना अभी गया नहीं है ना ही ख़त्म हुआ है अतः खुद सुरक्षित रहें और अपने परिवार समाज और देश को सुरक्षित रखें। और सरकार द्वारा जारी कोरोना नियमों का पालन करें। घर से हमेशा जाते वक्त सतर्क रहें और मास्क का उपयोग के साथ सरकार द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।