​केशियारी में गूंजा जीत का शोर: नछीपुर हाई स्कूल बना ‘जर्मन कप’ का सुल्तान

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : मैदान में गूंजती तालियों की गड़गड़ाहट, दर्शकों का जोश और दो दिग्गज टीमों के बीच कांटे की टक्कर-पश्चिम मेदिनीपुर के केशियारी में आयोजित ‘जर्मन कप 2026’ का फाइनल मुकाबला किसी रोमांचक थ्रिलर फिल्म से कम नहीं था। ​पश्चिम मेदिनीपुर जिला पुलिस की अनूठी पहल पर आयोजित इस चैंपियनशिप के ग्रैंड फिनाले में नछीपुर हाई स्कूल ने बाजी मारते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, जबकि केशियारी हाई स्कूल को उप-विजेता के खिताब से संतोष करना पड़ा।

मैदान का माहौल: जब भिड़े दो ‘सूरमा’
​कियाचंद फुटबॉल ग्राउंड में जैसे ही दोनों टीमें फाइनल की जंग के लिए मैदान पर उतरीं, हजारों दर्शकों ने खड़े होकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। पूरे मैच के दौरान खेल का स्तर इतना ऊंचा था कि अंत तक कह पाना मुश्किल था कि जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा। नछीपुर की टीम ने अपने शानदार तालमेल और आक्रामक खेल के दम पर विपक्षी टीम को पछाड़ते हुए चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।

पुलिस की पहल: खेल के साथ ‘सेवा’ का संदेश
​केशियारी थाने के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल खेल को बढ़ावा देना नहीं, बल्कि जन-जन तक पहुंचना भी था। इस खास मौके पर पुलिस प्रशासन द्वारा स्थानीय जरूरतमंद लोगों के बीच शीत वस्त्रों का वितरण भी किया गया।

मुख्य अतिथि और पुरस्कार वितरण
​मैदान पर सितारों की मौजूदगी ने उत्साह को दोगुना कर दिया। मैच के अंत में विजेताओं को सम्मानित करने के लिए बेलदा सब-डिस्ट्रिक्ट पुलिस ऑफिसर, ऑफिसर-इन-चार्ज केशियारी थाना, मौजूद रहे। अतिथियों ने विजेता और उप-विजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी और पुरस्कार देकर उनकी मेहनत को सराहा।

Share This Article