डिजिटल डेस्क/कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजनीति का केंद्र रहे सिंगुर में एक बार फिर सियासी पारा चढ़ने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया दौरे के जवाब में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 28 जनवरी को सिंगुर में एक विशाल प्रशासनिक सभा करने का निर्णय लिया है। इस सभा को प्रधानमंत्री के आरोपों के विरुद्ध तृणमूल कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है।
इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘बांग्ला बाड़ी’ (बंगाल आवास) योजना होगी। मुख्यमंत्री इस दिन राज्य के लगभग 16 लाख परिवारों के लिए पक्के मकान बनाने के लिए पहली किस्त की राशि डिजिटल माध्यम से जारी करेंगी। नवान्न सूत्रों के अनुसार, ममता बनर्जी इस मंच का उपयोग केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए निवेश और कानून-व्यवस्था के आरोपों का खंडन करने के लिए करेंगी। संभावना जताई जा रही है कि आगामी चुनावों को देखते हुए मुख्यमंत्री इस ऐतिहासिक भूमि से सिंगुर के भविष्य के लिए किसी बड़े औद्योगिक प्रोजेक्ट का एलान कर सकती हैं।

