डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मझगांव प्रखंड में एक दंतैल हाथी के आतंक से ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। मंगलवार देर रात हाथी ने प्रखंड के सोनापोसी, चत्रीसाई और पाण्डुकी टोला में जमकर तांडव मचाया। इस दौरान हाथी ने करीब आधा दर्जन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और घर में रखे अनाज को चट कर गया। हाथी के हमले और दीवार गिरने की घटनाओं में पांच बच्चों समेत कुल आठ लोग घायल हुए हैं।
चत्रीसाई गांव में सुखलाल पिगुंवा का घर गिराए जाने से उनके पांच बच्चे मलबे में दब गए, जिन्हें ग्रामीणों ने सुरक्षित निकालकर मझगांव अस्पताल पहुंचाया। बच्चों को बचाने के दौरान उनके चाचा और चाची को भी हाथी ने पटक कर घायल कर दिया। इसके बाद हाथी ने पाण्डुकी टोला में तीन अन्य घरों को तोड़ा, जहाँ दीवार गिरने से एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। वन विभाग के कर्मियों के क्षेत्र से हटते ही हाथी ने फिर से हमला बोल दिया, जिससे ग्रामीणों में भारी रोष और भय व्याप्त है।

