देश 26 जनवरी को 77वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। इससे पहले राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। कर्तव्य पथ और नई दिल्ली इलाके में बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। खुफिया एजेंसियों से आतंकी धमकियों के इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है।
आतंकियों की तस्वीरें जारी, दिल्ली के वांछित आतंकी की पहली बार फोटो
गणतंत्र दिवस समारोह से पहले दिल्ली पुलिस ने आतंकवादियों की तस्वीरें जारी की हैं। खास बात यह है कि पुलिस ने पहली बार दिल्ली के ही एक वांछित आतंकी मोहम्मद रेहान की फोटो जारी की है। पुलिस के अनुसार, मोहम्मद रेहान दिल्ली का रहने वाला है और अल-कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़ा बताया जा रहा है। दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसियां लंबे समय से उसकी तलाश कर रही हैं।
कर्तव्य पथ पर कड़ा पहरा, सीसीटीवी से हर कदम पर नजर
नई दिल्ली के एडिशनल पुलिस कमिश्नर देवेश कुमार महला के अनुसार, कर्तव्य पथ क्षेत्र में दिल्ली पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गई है। पूरे इलाके में सीसीटीवी कैमरों के जरिए 24×7 निगरानी की जा रही है।
10 हजार पुलिसकर्मी तैनात, 9 बार ब्रीफिंग और रिहर्सल
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान दिल्ली में करीब 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सुरक्षा में कोई कमी न रहे, इसके लिए अब तक 9 बार सुरक्षा ब्रीफिंग और रिहर्सल की जा चुकी है।
एंटी ड्रोन यूनिट और स्नाइपर टीम भी तैनात
हवाई निगरानी और संभावित खतरे को रोकने के लिए एंटी ड्रोन यूनिट्स तैनात की गई हैं। वहीं, ऊंची इमारतों पर स्नाइपर टीमों को भी तैनात किया गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।
होटल-गेस्टहाउस से लेकर किरायेदार तक का वेरिफिकेशन
सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली में होटल, गेस्टहाउस, किरायेदारों और घरेलू नौकरों का वेरिफिकेशन तेज कर दिया गया है। पुलिस हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रख रही है।
तीन बार मेटल डिटेक्टर से गुजरना होगा, वाहनों की कड़ी जांच
कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को कम से कम तीन बार मेटल डिटेक्टर डोर फ्रेम से गुजरना होगा। साथ ही वाहनों की सख्त चेकिंग की जाएगी ताकि किसी भी तरह की प्रतिबंधित वस्तु कार्यक्रम स्थल तक न पहुंच सके।
AI और FRS से जुड़े 1000 कैमरे, संदिग्ध पर तुरंत अलर्ट
कंट्रोल रूम के एसआई कुलदीप यादव के अनुसार, कार्यक्रम को सुरक्षित बनाने के लिए करीब 1000 कैमरे लगाए गए हैं जो AI और Face Recognition System (FRS) से जुड़े हैं। इनकी मदद से संदिग्ध व्यक्ति या चोरी की गाड़ी की पहचान होते ही तुरंत अलर्ट भेजा जाएगा।
पहली बार ‘स्मार्ट चश्मे’ से होगी पहचान, भीड़ में भी पकड़ आसान
दिल्ली पुलिस अब सुरक्षा के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा ले रही है। इस बार दिल्ली पुलिस एकीकृत चेहरा पहचान प्रणाली (FRS) से लैस ‘स्मार्ट चश्मे’ का उपयोग करेगी। AI से लैस ये चश्मे भीड़ में चेहरों को स्कैन कर कुछ ही सेकंड में पुलिस डेटाबेस से मिलान करेंगे और मैच मिलते ही अलर्ट दे देंगे।
अतिथियों की सीट पर नाम नहीं, नदियों के नाम लिखे जाएंगे
इस साल एक नई पहल के तहत गणतंत्र दिवस परेड में अतिथियों के बैठने की जगह पर उनके नाम नहीं, बल्कि नदियों के नाम लिखे जाएंगे। यह व्यवस्था भी सुरक्षा और आयोजन को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से की जा रही है।
बैग-पावर बैंक-पानी की बोतल पर रोक, 112 पर दें सूचना
सुरक्षा कारणों से समारोह स्थल पर बैग, खाने-पीने का सामान, पावर बैंक, पानी की बोतलें और अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं ले जाने पर रोक लगाई गई है।

