सारंडा के जंगलों में नक्सलियों पर पुलिस का बड़ा प्रहार, एक करोड़ के इनामी समेत 12 नक्सली ढेर

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : झारखंड के सारंडा जंगलों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। गुरुवार की अलसुबह हुए एक भीषण एनकाउंटर में पुलिस ने एक करोड़ के इनामी नक्सली सहित करीब एक दर्जन (12) नक्सलियों को मार गिराया है।

कैसे शुरू हुआ ऑपरेशन?
​पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सारंडा के छोटानागरा क्षेत्र में नक्सलियों का एक बड़ा दस्ता सक्रिय है। इसी आधार पर CRPF और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। खुद को घिरा देख नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की।

मारे गए नक्सलियों में एक खूंखार नक्सली शामिल है, जिस पर एक करोड़ रुपये का इनाम था। पुलिस ने सारंडा के जंगलों को चारों तरफ से सील कर दिया है ताकि कोई भी बचा हुआ नक्सली भाग न सके। इस पूरे ऑपरेशन की गंभीरता को देखते हुए खुद DGP तदाशा मिश्रा मौके पर पहुंचकर कमान संभाल सकती हैं।
कोल्हान के DIG अनुरंजन किसपोट्टा ने इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि सुरक्षाबल अभी भी जंगल के अंदर मौजूद हैं।

सफाई अभियान जारी
​जंगलों से शवों को निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राज्य के विभिन्न हिस्सों से अतिरिक्त पुलिस बल को सारंडा भेजा जा रहा है ताकि इस क्षेत्र से नक्सलियों का पूरी तरह सफाया किया जा सके। पुलिस की इस बड़ी कामयाबी से नक्सलियों की कमर टूटती नजर आ रही है।

Share This Article