डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : लौहनगरी में मौसम इन दिनों अजीबोगरीब करवटें ले रहा है। जहां एक ओर दोपहर की धूप लोगों को पसीने छुड़ा रही है और घरों में पंखे चलने शुरू हो गए हैं, वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि ठंड अभी गई नहीं है। 25 जनवरी से शहर में एक बार फिर सर्दी की जोरदार वापसी होने वाली है।
वर्तमान स्थिति: गर्मी का अहसास
पिछले कुछ दिनों से शहर के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दोपहर के समय हल्की गर्मी महसूस की गई, जिससे लोगों को अपने ऊनी कपड़े उतारने पड़े।
बुधवार का अधिकतम तापमान: 29.2 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 1.8 डिग्री अधिक) आने वाले दिनों में दिन का पारा 30 डिग्री तक भी जा सकता है।
25 जनवरी से क्या बदलेगा?
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 25 जनवरी की रात से पारा एक बार फिर गिरेगा। रात का न्यूनतम तापमान गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस तक आने की संभावना है। ठंडी हवाओं के साथ सुबह के वक्त घना कुहासा देखने को मिलेगा, जिससे विजिबिलिटी कम हो सकती है। 22 जनवरी से रात के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा, जो 13 डिग्री से लेकर 10 डिग्री के बीच बना रह सकता है।
सावधानी और संकेत
सड़कों पर बसंत के आगमन के संकेत तो दिखने लगे हैं, लेकिन सुबह का कोहरा वाहन चालकों के लिए चुनौती बन सकता है। डॉक्टरों का भी कहना है कि मौसम में आ रहे इस उतार-चढ़ाव के कारण सर्दी-जुकाम और वायरल का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए लापरवाही न बरतें।

