रात के अंधेरे में चल रहा था अवैध कोयला धंधा : बरवाअड्डा पुलिस की छापेमारी में 30 टन जब्त, कारोबारी फरार

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद। अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ बरवाअड्डा पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत चुटियारो गांव के जंगल में चल रहे अवैध कोयला कारोबार पर शिकंजा कसते हुए करीब 30 टन कोयला जब्त किया है।

देर रात की गई इस छापेमारी में अवैध कोयला कारोबारी उमेश चौधरी पुलिस की भनक लगते ही मौके से फरार हो गया। हालांकि, पुलिस ने जंगल में जमा कर रखे गए कोयले को जब्त कर बरवाअड्डा थाना ले आई है।

रात के अंधेरे में चलता था अवैध कारोबार

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उमेश चौधरी पिछले लंबे समय से चुटियारो गांव के जंगल में रात के अंधेरे में साइकिल और मोटरसाइकिल के जरिए कोयला खरीदकर उसे ट्रकों में भरकर बेचने का काम कर रहा था। यह पूरा नेटवर्क गुप्त तरीके से संचालित किया जा रहा था।

गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी

बरवाअड्डा पुलिस को इस अवैध कारोबार की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर देर रात छापेमारी अभियान चलाया गया। पुलिस को देखते ही मुख्य आरोपी फरार हो गया, लेकिन बड़ी मात्रा में कोयला जब्त कर लिया गया।

अन्य आरोपियों पर भी होगी कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि इस अवैध कारोबार में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी तेज कर दी गई है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....