डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर :
परसुडीह थाना क्षेत्र के सरजामदा में गुरुवार देर शाम एक घर में भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग एलआईसी एजेंट सुशीला पूर्ति के घर में लगी, जिसमें लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। राहत की बात यह रही कि घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था।
स्थानीय लोगों के अनुसार, शाम करीब सात बजे घर से धुआं और चिंगारी निकलती देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद परसुडीह थाना और अग्निशमन विभाग को कई बार सूचना दी गई, लेकिन दमकल समय पर मौके पर नहीं पहुंच सकी।
दमकल के नहीं पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने पाइप और पानी की मदद से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक घर का अधिकांश सामान जल चुका था। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
सुशीला पूर्ति ने बताया कि आग लगते ही उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए गैस सिलेंडर को घर से बाहर निकाल दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

