जमशेदपुर : उपायुक्त के निर्देश पर जिले में मास्क चेकिंग व कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन को लेकर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज कदमा व सोनारी क्षेत्र के इन्सीडेन्ट कमान्डर सुकुल उरांव, सोनारी थाना के एएसआई विजय कुमार (पीसीआर), सोनारी थाना गश्ती दल व सोनारी सर्विलांस टीम द्वारा सोनारी सब्जी बाजार (क्रिशचन मैदान), कागलनगर बाजार में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान दुकानदार, सब्जी विक्रताओं व अन्य व्यक्ति जो बिना मास्क के पकड़े गए उन सभी से कुल 2350 रूपये जुर्माना वसूला गया।साईं होजरी सेंटर, डॉ0 लाल पैथ लैब, कागलनगर, बेकिंग बोन्ड से जुर्माना लिया गया। मौके पर सभी दुकानदारों व ग्राहकों को मास्क लगाने, हैंड सैनेटाईजर का उपयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का भी निर्देश दिया गया।