पैसे के लेन-देन विवाद में रिसोर्ट मैनेजर से मारपीट, CCTV फुटेज में कैद हुई वारदात

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : पटमदा प्रखंड के बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत गेरुवा स्थित एक रिसोर्ट में रुपये के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में रिसोर्ट मैनेजर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यह घटना 18 जनवरी की है, जिसकी पुष्टि अब सीसीटीवी फुटेज से हुई है। फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा गया है कि पांच युवक मैनेजर के साथ मारपीट करते हुए उसे जबरन घसीटकर कार में बैठा रहे हैं।

पीड़ित मैनेजर संतोष गिरि की शिकायत पर बोड़ाम थाना में संजीत गिरि, आशुतोष गिरि सहित अन्य तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संजीत गिरि और आशुतोष गिरि को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दोनों आरोपी पटना के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

पुलिस के अनुसार यह पूरा विवाद रुपये के लेन-देन से जुड़ा हुआ था। आरोप है कि आरोपितों ने संतोष गिरि से जबरन पैसे की मांग की और इंकार करने पर उसके साथ मारपीट की। इसके बाद उसे कार में बैठाकर अपने साथ ले जाने का प्रयास किया गया।

सीसीटीवी फुटेज को जांच का अहम साक्ष्य माना जा रहा है। पुलिस अन्य आरोपितों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा को लेकर लोगों में चिंता देखी जा रही है।

Share This Article