धनबाद- धनबाद रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 5 के कालका छोर से दो व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। उनके पास से कुल 205 स्मार्टफोन (बिना सिम कार्ड) बरामद हुआ। पूछताछ करने पर दोनों व्यक्तियों ने बताया कि ये सभी मोबाइल चोरी का है, जो दिल्ली के लोनी गोलचक्कर से शहंशाह और कारू महताब से लेकर आ रहें हैं तथा ये सभी मोबाइल मालदा जिले के कालियाचक थाना अंतर्गत कालियाचक गाँव के मरुआ मस्जिद के पास का रहने वाले उबई को देना था। जिसके एवज में हम दोनों को पैसे मिलते।

पुछताछ में बताया कि दोनों जनवरी को ब्रहमपुत्र मेल से मालदा से चढ़कर दिल्ली 20 जनवरी को सुबह पहुंचे तथा सभी मोबाइल शहंशाह एवं कारू महताब से लेकर 21 जनवरी को नेताजी एक्सप्रेस से 22 जनवरी को सुबह धनबाद पहुंचे तथा धनबाद के श्रमिक चौक के पास राज रेस्ट हाउस में रुके हुए थे। इसी दौरान बढ़हरवा जाने के लिए ट्रेन पकड़ने धनबाद स्टेशन पर आये थे।
पकडे गए मो शबीब जहान ने बताये कि वो लगभग दो साल से इस कारोबार में है और अबतक 16 बार में लगभग 2500 चोरी की मोबाइल दिल्ली से ले जाकर उबई को दे चुका है। इस दौरान एक बार कुमेदपुर स्टेशन पर वर्ष 2024 में 65 मोबाइल पकड़ा गया था। हालांकि, इस दौरान वो बच कर भागने में कामयाब रहा। वहीं, राज शेख ने बताया कि वो लगभग छ महीने से इस धंधा में है और अब तक 4 बार में लगभग 600 चोरी का मोबाइल दिल्ली से लाकर उबई को दे चुका है।
उबई इन सभी मोबाइल का कालियाचक में तकनिकी रूप से IMEI न. में परिवर्तन कर देता है ताकि पकड़ा न जाए। दोनों के पास से बरामद मोबाइल जब्त किया गया है और दोनों व्यक्तियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है।

