बेटियां हैं कल का आधार: बालिका दिवस पर उपायुक्त का प्रेरणादायी संवाद

Manju
By Manju
3 Min Read

डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर :राष्ट्रीय बालिक दिवस के अवसर पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के साथ समाज की कमजोर वर्ग की बालिकाओ ने संवाद कर अपने भविष्य के सपने व चुनौतियों पर खुलकर अपनी बातें रखी।

बालिकाओं ने अपने दैनिक दिनचर्या, शिक्षा, बस्ती की समस्या, सामाजिक बुराईयों, भविष्य की चिंताओं तथा सपनों के बारे में प्रशासन के समक्ष बात की। बालिकाओं ने खासकर शिक्षा प्राप्त करने के क्रम के सरकारी लाभ लेने में जरूरत पड़ने वाले जरूरी प्रमाण पत्र बनने में होने वाली दिक्कतों, लाइब्रेरी, कैरियर, बस्ती में साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट, बालिका व महिला सुरक्षा और समाज में नशा पान जैसी बुराईयों तथा बालिका-महिला स्वास्थ्य पर चर्चा की।

उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा-महिलाओं व बालिकाओं के सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, रोजगार के लिए सरकार की तरफ से कई योजनाएं और कार्यक्रम संचालित है। बालिकाएं पढाई पर फ़ोकस रहें, मन लगाकर मेहनत करे। महिलाओं के लिए निजी व सरकारी क्षेत्रों में रोजगार व कैरियर के कई नए अवसर है। तकनीक से अपडेट रहें। अपनी कौशल क्षमता को निरंतर बढ़ाते रहे।

उन्होंने बताया आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र की समस्या समाधान के लिए इस माह के अंत तक आपके नागरीय इलाकों में कैम्प लगाकर समस्या का समाधान किया जाएगा। बस्तियों में सफाई, कचरा उठाव, स्ट्रीट लाइट व अन्य समस्याओं के समाधान के लिए शहरी निकायों के पदाधिकारीयों को निर्देशित किया। साथ ही जेएनएसी के हेल्पलाइन नंबर 7970625111 और 0657-2912514 व मानगों के हेल्पलाइन नम्बर 9942997831 पर शिकायत दर्ज करने व समाधान के लिए संपर्क करने को कहा।

बालिकाओं व महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने, नशा के विरुद्ध पुलिस कारवाई की जानकारी देने हुए सामाजिक रूप से भी इसके खिलाफ अभियान व जागरुकता की आवश्यता बताई। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित संवाद कार्यक्रम का विधिवत दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। बालिका-महिला सशक्तिकरण का संकल्प पाठ लिया गया व बालिकाओं को उपहार स्वरूप स्कूल बैग व स्टेशनरी भेंट की गई। कार्यक्रम में उपायुक्त के अलावे उप-विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान, समाज कल्याण पदाधिकारी, डीसीएलआर, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक व अन्य मौजूद थे।

Share This Article