धनबाद। रेलवे सुरक्षा बल ने ‘ऑपरेशन सतर्क’ के तहत धनबाद रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए यात्रियों से मोबाइल चोरी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी के तीन स्मार्टफोन बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 60 हजार रुपये बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, 24 जनवरी 2026 को धनबाद स्टेशन प्लेटफॉर्म संख्या-01 के हावड़ा छोर पर आरपीएफ, सीआईबी और जीआरपी की संयुक्त टीम गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक युवक संदिग्ध अवस्था में तेजी से भागता हुआ नजर आया। शक होने पर टीम ने घेराबंदी कर उसे मौके पर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से तीन स्क्रीन-टच मोबाइल फोन बरामद हुए।
प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अलग-अलग दिनों में धनबाद स्टेशन परिसर से यात्रियों के मोबाइल चोरी किए थे। इसके बाद बरामद मोबाइल को विधिवत जब्त कर लिया गया।
मामले को लेकर राजकीय रेल थाना धनबाद में धारा 317(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आगे की कार्रवाई और जांच की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी अरमान भूली ओपी क्षेत्र, धनबाद का निवासी है और बरामद किये गए
कुल 03 स्मार्टफोन जिसकी अनुमानित मूल्य – लगभग ₹60,000 बताई जय रही है।
गश्ती दल में शामिल अधिकारी
इस कार्रवाई में अजय प्रकाश, अरविंद राम, पालिक मिंज, शशिकांत तिवारी, दिलीप कुमार पाल, ब्रजेश कुमार, तनवीर खान, उमापति सिंह, अमित कुमार वर्मा और प्रमोद कुमार शामिल रहे।
रेलवे सुरक्षा बल ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर स्टेशन परिसर में निगरानी और गश्त लगातार जारी रहेगी।

